जय माता दी
नवरात्री के दिनों में माता रानी की पूजा अर्चना की जाती है |बहुत से भाई बहन नवरात्री के दिनों में पुरे नौ दिनों से तक व्रत और पूजा करते है |वैसे तो हमारे पेज bookbaak.com पर व्रत की रेसिपी और नवरात्री की पूरी कथा आदि दी हुई है परन्तु आज हम वो सभी चीजे एक ही पेज पर दे रहे है जिससे आप सभी को कोई परेशानी न हो |
नवरात्र की सभी कथाओ का वर्णन
- नवरात्र में क्या करें और क्या काम ना करें
- नवरात्रि स्पेशल: पहले दिन देवी के शैलपुत्री स्वरुप की पूजा का महत्व
- नवरात्रि स्पेशल: दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी स्वरुप की पूजा का महत्व
- नवरात्रि स्पेशल: तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा स्वरुप की पूजा का महत्व
- नवरात्री के चौथे दिन कुष्मांडा देवी रूप की पूजा
- नवरात्रि स्पेशल:नवरात्री के पंचम दिन देवी स्कंदमाता रूप की पूजा का महत्व
- नवरात्री के छटवे दिन देवी माता ‘कात्यायनी’के रूप की पूजा का महत्व
- नवरात्री के सातवे दिन देवी माता कालरात्रि के रूप की पूजा का महत्व-
- नवरात्रों में अष्टमी का महत्व
- नवरात्रों में राम नवमीं एवं सिद्धिदात्रि मां का महत्व नवरात्र के दिनों में नव कन्याओं को अन्तिम नवरात्र को घर बुलाकर भोजन अवश्य कराए।
नवरात्र में पुरे नोऊ दिन तक व्रत रखते है इसलिए हम अलग -अलग तरह की रेसिपी भी बनाते है इसलिए हमने यहाँ पर तरह -तरह की रेसिपी दी है |
व्रत स्पेशल रेसिपी ;-
- दही आलू रेसिपी व्रत के लिए मात्र 10 मिनट में
- कुटू आटा पुड़ी
- सिर्फ 15 मिनट में आलू का स्वादिस्ट हलवा बनाने की आसान रेसिपी
- राम दाने (चौलाई) के लड्डू
- साबुत दाना खिचड़ी
- व्रत के लिए ड्राई फ्रूट्स नमकिन
- स्पेशल व्रत फलाहारी थालीपीठ बनाने की रेसिपी ( महाराष्ट्रियन डिस )